विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें खुद से इन सवालों का उत्तर पूछना होगा, उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को स्वच्छ पर्यावरण का महत्व समझाते हुए रक्खे । आज विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री राम लखन सेवा समिति शामली द्वारा सेंट आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल शामली में वृक्षारोपण करके मनाया । उन्होंने आगे कहा कि हमे हमेशा अपने जीवन मे
पौधारोपण करते रहना चाहिए जिससे वातावरण दूषित होने से बचे और हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सलाहकार अशोक गोयल जी, सत्र संयोजक सचिन मित्तल जी, अध्यक्ष संजय ऐरन, सचिव सचिन जैन, भगत जी, कोषाध्यक्ष
राज कमल मित्तल जी, कार्यक्रम संयोजक धीरज हुड्डा, भूपेंद्र खन्ना, अमित गर्ग, रॉबिन गर्ग, खुशी राम अरोरा, सचिन मित्तल , दिव्य प्रभाकर आदि सभी सदस्य ने एक सुर में कहा कि हम अपने जीवन मे कम से कम 5 वृक्ष अवश्य लगाएंगे l संजय ऐरन, अध्यक्ष, श्री राम लखन सेवा समिति, शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment