इंडोस्टार टी. एम. टी सरिया के सौजन्य से शनिवार रात्रि में आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह में पानीपत जिले के सम्मानित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स ने शिरकत की,आयोजन पानीपत के होटल "गीता सरोवर " में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर शिवा इस्पात के संस्थापक श्री विनोद गर्ग जी द्वारा कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित किया गया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम मैं शक्ति स्टील पानीपत के प्रबंधक श्री प्रतीक गर्ग ,श्री सुमित गुप्ता एवं शिशिर गर्ग मौजूद रहे। प्रारंभ में इंडोस्टार टी.एम.टी के मार्केटिंग मैनेजर श्री प्रतीक सिंह यादव द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए प्रमाणित इंडोस्टार सरिया की गुणवत्ता एवं उत्पादन का विवरण दिया गया। इस विशेष मौके पर इंडोस्टार के एरिया सेल्स मैनेजर श्री पीयूष कौशल, श्री सत्येंद्र यादव एवं विपिन जी मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment