इन्वर्टर का करंट लगने से युवक की हुई मौत


कैराना। घर के अंदर इनवर्टर का करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार की दोपहर मोहल्ला इकरामपुरा निवासी इदरीश का 24 वर्षीय पुत्र सलमान घर पर मौजूद था। इसी दौरान लाइट बंद होने के बाद सलमान घर में रखे इनवर्टर को चलाने  लगा। तभी युवक को इनवर्टर का जोरदार करंट लग गया। करंट लगने के बाद परिजन युवक को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया हैं कि मृतक युवक की दो साल पहले शादी हुई थी। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शाम के समय मृतक युवक को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment