कैराना। श्मशान घाट के निर्माण कार्य का डीएम ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर विकास विभाग ने यमुना ब्रिज स्थित श्मशान घाट के निर्माण के लिए 42 लाख रुपये का बजट भेजा था। टेंडर छूटने के बाद निर्माण कार्य चला हुआ हैं। बुधवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम के साथ श्मशान घाट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने व किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने दाह संस्कार स्थल, शमशान के मुक्ति द्वार, शव दाह स्थल, शव प्लेटफार्म, शौचालय, फर्श व पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एसडीम संदीप कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा, जेई सूरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment