गुलाबचन्द बामणिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद, राजस्थान के जालौर जिला संयोजक मनोनित किया गया


 नई दिल्ली / जयपुर /जालौर : जालौर जिला मुख्यालय से मेघवाल समाज के कर्णधार एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद गुलाबचन्द बामणिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , राजस्थान के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण माँगरिया की सहमति से एवं संरक्षक भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता केन्द्रीय मन्त्री , राष्ट्रीय संयोजक पी.एल.पुनिया,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा की सहमति एवं अनुशंषा से जालौर जिला संयोजक के पद पर गुलाबचन्द बामणिया को नियुक्त किया गया। जिला संयोजक बामणिया अब सामाजिक चेतना और सामाजिक समरसता सहित विभिन्न मुद्दों पर अभियान छेड़ेंगे। अब बामणिया समाज की जागरूकता के लिए बढ़ाएंगे कदम।

समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए बामणिया संगठन के बैनर तले विशेष अभियान को लेकर समाज में जागरूकता का कार्य प्रमुखता से करेंगे। इस दौरान शिक्षाविद गुलाबचन्द बामणिया को जिला संयोजक मनोनीत करने पर समाजबंधुओं , मित्रों उनके शुभ चिन्तकों में खुशी की लहर हैं। एवं समाज में नई जागरूकता को लेकर जोश और उत्साह के साथ बामणिया समाज को अब नई दिशा और मार्गदर्शन से लाभान्वित करेंगे। इस दौरान बामणिया को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां देने का तांता लगा हुआ हैं। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हमारी टीम उनको बधाई देती हैं। नई दिल्ली / जयपुर /जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment