सेंट आर. सी. डिग्री कॉलेज, शामली में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभांरभ मुख्य अतिथि वाइस चांसलर, मां शाकुंबरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर श्री एच एस सिंह जी व निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका परिषद श्री अरविंद संगल जी संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि रासेयो समन्वयक, मां शाकुंबरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर श्री भूपेंद्र कुमार जी, योग आचार्य श्री श्रीपाल धामा जी, सेक्रेटरी सेंट आर सी कॉलेज शामली , श्री नन्द किशोर मित्तल जी के साथ मिलकर मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया । छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाइस चांसलर श्री एच एस सिंह जी ने भारतीय संस्कृति एवम परंपरा से अवगत कराया, उन्होंने कहा के भारत के महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद जी, महर्षि दयानंद सरस्वती जी, लता मंगेशकर जी, सचिन तेंदुलकर जी को याद दिलाते हुए कहा की जीवन में वही सफल होता है
जो अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समस्त क्रियाएं करता है। उन्होंने कहा कि यदि अर्जुन की तरह अपने क्षेत्र का महारथी बनना है तो भगवान कृष्ण द्वारा गीता में बताए गए मार्ग पर चलकर, स्थितप्रज्ञ होकर ही जीवन को उच्च स्थिति में लाया जा सकता है। योग के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि योग शारीरिक सामर्थ्य के साथ साथ मानसिक सामर्थ्य भी प्रदान करता है जो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि श्री भूपेंद्र जी ने योग एवम रासेयो के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रासेयो के माध्यम से समाज एवम राष्ट्र सेवा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि रासेयो समन्वयक के रूप में वे अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रयास करेगे एवम रासेयो को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करेगे। श्री अरविंद संगल जी ने सेंट आर सी कॉलेज डिग्री कॉलेज शामली, में वाइस चांसलर श्री एच एस सिंह जी के आगमन पर आभार व्यक्त किया, आपके दिशा निर्देशन में कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगे,उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ आत्मा निवास करती है इसलिए हम अपने शरीर के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटा निकाले और देश निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें
श्री भूपेंद्र जी को रासेयो के समन्वयक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बहुत बहुत बधाई एवम उनका प्रकाशमान हीरे की तरह अपने क्षेत्र में सहयोग देने पर आभार । कॉलेज सचिव श्री नन्द किशोर मित्तल जी ने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी स्वस्थ होने पर ही राष्ट्र हित में समाज हित के लिए कार्य कर सकते हैं जिसके लिए योग्य अच्छा माध्यम है। योगाचार्य श्री श्रीपाल धामा जी ने सभी को योग के गूढ़ ज्ञान से परिचित कराया। उन्होंने योगिक क्रियाओं का शरीर पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया।
उन्होंने शरीर में रोगाणुओं के प्रवेश की प्रक्रिया एवम उनके रोकथाम के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में होने वाली अधिकतम बीमारियां हमारी दिनचर्या, खान पान एवम पाचन क्रिया से संबंधित होती है। उन्होंने अपने शिष्य एवम शिष्याओ की सहायता से छात्र छत्राओ को योग से संबंधित विभिन्न क्रियाएं कराई। कार्यक्रम समापन पर वाइस चांसलर श्री एच एस सिंह जी व विशिष्ठ अतिथि श्री भूपेंद्र जी को मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया। वाइस चांसलर श्री एच एस सिंह जी
ने योगाचार्य श्री श्रीपाल धामा जी को मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुज मलिक ने किया। इस अवसर पर डॉ नितिन वत्स जी एवम सतेंद्र जी, अरविंद बालियान, गौरव शर्मा, सोनू मलिक, अमित वर्मा, नितिन कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, नवनीत, भानू कांबोज, उत्तरा शर्मा, गरिमा शर्मा, शर्मिष्ठा, आयुषी, शीतल, विधि शरन, शिखा, दिनेश, रेगन, इकराम, राशिद, संजय, गौरव आदि उपस्थित रहे।नन्द किशोर मित्तल, सचिव, सैंट आर सी कॉलेज डिग्री कॉलेज शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment