जालौर / आंवलोज : जालौर जिले के सायला पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत आवलोज में चिरंजीवी योजना के के बारे में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। सायला निकटवर्ती ग्राम पंचायत आवलोज में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के पीएलवी पीराराम भील ने बताया कि सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार गांव आवलोज में अलग-अलग नरेगा स्थल पर पीएलवी पीराराम ने बताया कि
चिरंजीवी योजना के बारे में बताया कि आज सभी लोग अपना आधार कार्ड बैंक डायरी और जन आधार कार्ड लेकर नजदीकी ईमित्र पर जाकर पंजीकरण करावे और चिरंजीवी योजना के बारे में बताया कि एक रु से दस लाख रु तक सरकारी हॉस्पिटल या निजी हॉस्पिटल पर नि:शुल्क इलाज किया जाएगा । और यह भी बताया कि आने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विधिक जानकारी दी। इस अवसर पर मेट सपना देवी,दौलत सिंह,संतु देवी ,नारायण सिंह ,गोकुल सिंह और श्रमिक मौजूद थे।। समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment