वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।।


       बागोड़ा / जालौर : जालौर जिले के बागोड़ा उपखण्ड मुख्यालय के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेटी में वार्षिकोत्सव का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि राणाराम सोलंकी के मुख्य आतिथ्य पीईईओ ओमप्रकाश खिलेरी की अध्यक्षता व लूनावास पी ई ई ओ सीताराम रैगर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

इस दौरान कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवाकर विदाई दी गई।

इस दौरान संस्थाप्रधान ओमप्रकाश खिलेरी ने प्रतिवेदन व स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान लूनावास पीईईओ ने बालिकाओं को कड़ी मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान मंच संचालन की प्रमुख भूमिका यादराम बुनकर ने निभाई। इस मौके भामाशाहों को सम्मानित किया गया। और इस प्रकार भामाशाह आसुराम देवासी ने दो कमरे बनाने व कृष्ण राम प्रजापत ने विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की।

इस दौरान हरचंद देवासी ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को एक एक चांदी का सिक्का देने की घोषणा की।

इस मौके मोहन लाल,ऋतुराज मीणा,मोहन देवासी,जयसिंह गुर्जर,दशरथ सिंह,चारण, प्रवीण सिंह रावल,भावाराम,अनुराधा शर्मा सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे। यह जानकारी प्रवीण सिंह रावल ने दी।          समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006


No comments:

Post a Comment