जिला के मुशहरी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के प्रखंड स्थित कार्यालय समेत तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की गई


जिला के मुशहरी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के प्रखंड स्थित कार्यालय समेत तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की गई। निगरानी डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी



मुशहरी संतोष कुमार पर निगरानी कोर्ट में केस चल रहा  है। कोर्ट से वारंट लेकर मुशहरी प्रखंड स्थित कार्यालय, हाजीपुर स्तिथ पैतृक आवास एवम मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा स्तिथ भाई के आवास पर एक साथ टीम के



द्वारा छापेमारी की गई है। हाजीपुर आवास से कुछ कागजात जप्त किया गया है। अचानक निगरानी टीम पहुंचने से प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। टीम की कारवाई अभी जारी है। मुजफ्फरपुर से पत्रकार सतीश कुमार झा की रिर्पोट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment