जालौर जिले के बागोड़ा उपखण्ड मुख्यालय में बाबा रामदेव मंदिर बागोड़ा में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर मेघवाल समाज के बुद्धिजीवी युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बैठक महंत हंसाराम महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित की गयी। बैठक में थानाराम धांधल ने विभिन्न मुद्दों को उजागर करते हुए, चर्चा की। जिसमें वर्ष 2020 और 2021 के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, आगामी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने, स्थायी कमेटी का गठन, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्रावास की स्थापना को लेकर जैसे विषयों पर चर्चा का आयोजन किया गया।
धांधल ने संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को ग्रहण कर शिक्षित बनकर आगे बढ़ने की बात कहीं। बैठक में पूर्व सरपंच गणेशाराम मेघवाल, मेघवाल समाज सेवा एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष जैसाराम बढ़िया, व्याख्याता केवदाराम एम्पावत, अध्यापक जैसाराम धांधल, पूनमाराम गोयल, अध्यापक निम्बाराम, प्रवीण एम्पावत वाटेरा, पोकर मेघवाल, मुकेश एम्पावत, मूलाराम सोलंकी, जगताराम राऊता सहित मेघवाल समाज के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें। जालौर / बागोड़ा : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment