लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के विरोध के चिकित्सालय व मेडिकल बन्द रहें।


जालौर / सायला : जालौर जिले के सायला उपखंड मुख्यालय पर दौसा जिले के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के विरोध में शनिवार को राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी-आईपीडी व निजी चिकित्सालय बन्द रहे। जिसे निजी क्लीनिक, लेबोरेट्री एवं मेडिकल संचालकों ने भी समर्थन दिया तथा बन्द में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार सायला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सूरज हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, आदर्श गुजरात हॉस्पिटल, जीवाणा के श्री राजेश्वर हॉस्पीटल, भास्कर हॉस्पीटल, बजरंग हॉस्पीटल, जीवन जीवाणा हॉस्पीटल, आशीर्वाद हॉस्पीटल व पोषाणा के कृष्णा हॉस्पीटल व मानव क्लिनिक बंद रहे। इसी प्रकार सायला के विश्वकर्मा मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, सर्वोदय मेडिकल, सरस्वती मेडिकोज, सती फार्मा, राठी मेडिकल, महालक्ष्मी मेडिकल, ऑरियंट मेडिकल, कार्तिक मेडिकल, भैरव मेडिकल, नागणेशी मेडिकल, रामदेव मेडिकल, बालाजी मेडिकल, न्यू राजेश्वर मेडिकल व बालाजी लेब सहित समस्त मेडिकल स्टोर बंद रहे।

बन्द के चलते सुबह से ही ओपीडी पर ताला लटका रहा तथा चिकित्सक कक्ष भी बंद नजर आए। इससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भटकना पड़ा। लेकिन बाद में बन्द की सूचना मिलने पर मरीज व उनके परिजन लौट गए। हालांकि इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही शुरू थी। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ जिला ईकाई जालोर के जिलाध्यक्ष डॉ. रघुनन्दन विश्नोई ने बताया कि महिला चिकित्सक को आत्महत्या के लिए बाध्य करने के जघन्य अपराध को कारित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों, समाजकंटकों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही नही करने पर आगामी दिनो से राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक राज्यभर मे अनिश्चितकालीन रूप से कार्य का बहिष्कार करेंगे।  जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ सायला उपखण्ड मुख्यालय से जीतू चौधरी की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment