राजस्थान के दौसा जिले मैं डॉ अर्चना की आत्महत्या की जो घटना घटित हुई है उससे संपूर्ण चिकित्सक जगत आहत है आई एम ए शामली इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग करता है और आशा करता है की दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले.


इसी संदर्भ में  आई एम ए शामली का प्रतिनिधिमंडल कल डीएम मैडम से मिलेगा और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक ज्ञापन भी देगा जिसमें इन्हीं मांगों को रखा गया है। नेशनल आई एम ए के आह्वान पर कल आई एम ए शामली विरोध दिवस मनाएगा और सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नॉर्मल ओपीडी बंद रहेगी लेकिन मरीजों को असुविधा ना हो इसलिए सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी जाएंगी और वहां पर भी सभी चिकित्सक अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे, आए दिन डॉक्टरों के साथ होने वाली इन घटनाओं पर हमारा समाज से यह आग्रह है कि कृपया इस बात को समझें कि कोई भी डॉक्टर जानबूझकर मरीज को हानि नहीं पहुंचाना चाहता है हर इलाज में पॉजिटिव ही रिजल्ट आए यह संभव नहीं है कई बार रिजल्ट हमारी उम्मीद के खिलाफ नेगेटिव भी आ जाता है ऐसे समय में जितनी तकलीफ आपको होती है उतनी  डॉक्टर को भी होती है लेकिन आप अगर उस समय डॉक्टर के साथ देंगे तो हम दोनों साथ मिलकर शायद उस बुरी परिस्थिति का सामना कर लेंगे लेकिन होता यह है कि उस भयानक समय में मरीज डॉक्टर को अपना दुश्मन समझने लगते हैं और फिर कुछ लोगों के बहकावे में आकर उग्र रूप धारण कर लेते हैं और उसके बाद फिर ऐसी घटनाएं होती है अगर  यह घटनाएं इसी प्रकार से होती रही तो शायद 1 दिन ऐसा आएगा के डॉक्टर मरीज को देखकर घबराने लगेगा और शायद किसी भी सीरियस मरीज का इलाज करने से पहले सौ बार सोचेगा और अगर ऐसा समय आया तो यह समय सभी लोगों के लिए और समाज के लिए बहुत बुरा समय होगा, डॉक्टर अकबर खान,आई एम ए प्रेसिडेंट शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment