नरेगा श्रमिकों को लोक अदालत के बारे मे जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा के आदेश अनुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मांडवला मे नरेगा स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें पैरा लीगल वॉलिंयटर पीराराम भील व उत्तम कुमार मेघवाल ने बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं नि:शुल्क विधिक सहायता कार्यक्रम स्थाई लोक अदालत महिलाओं के अधिकार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार,राज्यश्री योजना,वृद्धावस्था पेंशन श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं,पीड़ित प्रतिकर स्कीम इत्यादि के बारे में जानकारी दी
इस दौरान श्रमिक मेट रमिला कंवर,एवं श्रमिक उपस्थित थे। जालौर / माण्डवला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment