आबूरोड ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ली बैठक, अंतिम छोर व धरातलीय स्तर पर संचालित चिकित्सा गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा : सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार


सिरोही : सिरोही जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आबूरोड़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकताओं की ग्रामीण क्षेत्र में धरातलीय स्तर व अन्तिम छोर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बैठक में आबूरोड ब्लॉक से आये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत भरे जा रहे

घर-घर जाके 30 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति का सीबैक फॉर्म को शत प्रतिशत जल्द से जल्द भरने व ऑनलाइन करने के साथ का सीबैक फॉर्म में ज्यादा स्कोर वाले व्यक्ति स्क्रीनिंग कर हाई सेंटर रेफर कर उचित समय पर इलाज करवाने का निर्देश दिये सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बैठक में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी व प्रीकॉशन डोज शत प्रतिशत लगवाना

सुनिश्चित करावे सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बैठक में सभी गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये।


बैठक के दौरान उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ चिकित्सा विभाग के पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के पेंडिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, बीसीएमओ डॉ. गौतम मुरारका उपस्थित थे।सिरोही : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ राजस्थान उप राज्य ब्यूरो रामलाल यादव बांसवाडा की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment