सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में होली का त्यौहार अत्यंत उत्साहपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपने अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ रंग बिरंगे गुलाल लगाकर होली के पर्व को धूम-धाम से मनाकर विद्यालय के प्रांगण को भी रंगीन कर दिया।


इस अवकर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मीनू संगल जी ने भी विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं, प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व धर्म जाति के बंधन तोड़कर आपस में भाईचारे का संदेश देता है, इस दिन सारे लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाते हैं, बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं यह त्यौहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है,

इस दिन घरों में चाट पकौड़ी गुजिया आदि भी मनाए जाते हैं, होली मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है, प्राचीन समय में हिरण्यकशिपु नाम के एक असुर थे, जो स्वयं को भगवान मानते थे, विष्णु भगवान के विरोधी थे, जबकि उनके पुत्र प्रह्लाद विष्णु भक्त थे, उन्होंने प्रह्लाद को विष्णु भक्ति करने से रोका लेकिन वह नहीं माने उन्होंने प्रह्लाद को जान से मारने का प्रयास किया, इसके लिए हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन होलिका से मदद् मांगी क्योंकि होलिका को आग में जलने का वरदान था, उसके बाद होलिका प्रह्लाद को लेकर जलती हुई आग में बैठ गई लेकिन जिस पर विष्णु की कृपा हो उसे क्या हो सकता है

और प्रह्लाद आग में सुरक्षित रहे, जबकि होलिका उस आग में जलकर भस्म हो गई, इसलिए यह कथा इस बात का संकेत करती है कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है। इस कथा से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सबको समाज में फैली बुराइयों से बचकर हमेशा अच्छाइयों को ग्रहण कर अपना जीवन यापन करना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओ ने भी विद्यार्थियों के साथ होली के इस त्यौहार को प्रेम एवं सौहार्द की भावना से खेल कर विद्यालय के प्रांगण को रंगीन किया इस पर्व पर इंदू नामदेव, निशा शर्मा, सुरक्षा, संचिता वर्मा, रवि हुडड्ा,

सपना चौधरी, विशाखा चौधरी, विशाखा गोयल, अँजु मलिक, अनिता वत्स, निकिता जैन, गीता शर्मा, कविता संगल, शालिनी गर्ग, भावना शर्मा, आशा सेठ, मीनाक्षी, रीना गोयल, प्रतिभा सिंह, सरोज, जसंविदर कौर, अनिता शर्मा, पूनम जैली, स्वाति चौधरी, सीमा पांचाल, जानवी और आंचल आदि उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment