एक बार फिर चर्चा मे पालिका लिपिक अकरम बाबू भड़के हिन्दू संगठनो ने लगाया नाम परिवर्तन के फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर का आरोप किया हंगामा


कांधला भाजपा नेता व हिदू संगठन के लोगों ने नगर पालिका के मुख्य लिपिक अकरम बाबू पर आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करने वाले फार्म पर चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुवे हंगामा कर लिपिक के खिलाफ थाने में तहरीर  दी है इसी तरह फर्जी हस्ताक्षर कर लिपिक फर्जी नोटिस भेज कर लगातार चर्चा मे बने रहते हे पुलिस मामले की जांच कर रही हैं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पार्चा व विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष डा, सुभाष मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंचे। भाजपा नेता विवेक प्रेमी ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी युवक रिहान पुत्र सलीम ने करीब डेढ़ साल पहले सरसावा से हिदू युवती पूजा से शादी की थी। उसके बाद से दोनों कस्बे में रह रहे थे। शनिवार को रिहान वार्ड सभासद दीपक सैनी के पास अपनी पत्नी के आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कराने का फार्म लेकर पहुंचा था आरोप है कि आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करने वाले फार्म पर नगर पालिका परिषद के मुख्य लिपिक मोहम्मद अकरम ने चेयरमैन हाजी वाजिद हसन व अधिशासी अधिकारी निकिता शर्मा की मुहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर आधार कार्ड बनवाने में आरोपित युवक की मदद की है। भाजपा नेताओं ने मामले में चेयरमैन व ईओ से जानकारी की। उक्त लोगों ने हस्ताक्षर करने व मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है। उक्त लोगों ने नगर पालिका परिषद के लिपिक मोहम्मद अकरम के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए धारा 420 व रासुका सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी निकिता शर्मा का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment