माता अमृतानंदमई देवी कृपा सेवा समिति शामली एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा जे जे फार्म शामली पर 20 वे निशुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग , हाथ , पांव माप शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली, सूर्यवीर सिंह चेयरमैन बीएसएन स्कूल शामली, नारायण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग द्वारा संयुक्त रुप से मां अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रवचन के पश्चात मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने उपस्थित दिव्यांग बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा करना हमारा परम धर्म है
दिव्यांग की सेवा भगवान की सेवा है आपको कृत्रिम अंग प्रदान करके हम आप पर कोई एहसान नहीं करते बल्कि अपने खाते में पुण्य जोड़ते हैं , हम सब भगवान के बनाए बंदे हैं , हम सबको एक दूसरे के साथ मिलकर रहना है और सबको मिलकर काम करके इस देश को आगे बढ़ाना है । यह संस्था हर साल दिव्यांग कैंप लगाती है, 2 साल कोरोना महामारी के कारण कैंप नहीं लगे बावजूद इसके संस्था के द्वारा सैकड़ों परिवारों को हर महीने पूरा राशन दिया गया अब अपने मुख्य कार्य दिव्यांग उपकरण कैंप को लगाना शुरू कर दिया है, इसके बाद उपकरण वितरण शिविर 10 जून को लगाया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया आज 285 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 55 लोगों को ऑपरेशन हेतु उदयपुर भेजा जाएगा।
130 मरीजों को कृत्रिम अंग हाथ पैर का माप लिया गया। 60 लोगों को फिजियोथैरेपी एक्सरसाइज के लिए बताया गया। 40 मरीजों को कैलिपर्स शूज वैशाखी दिए जाएंगे। 10 जून को सब का वितरण किया जाएगा। और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीमती मीनू संगल ने सभी दिव्यांग भाई बहनों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज रूहेला, गरिमा, तनु गर्ग के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मित्तल, मीडिया प्रभारी रवि संगल, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सुनील सैनी, संजय बंसल, मनीष भटनागर, एवं अरिहंत जैन सीए, नरेश पाल तोमर, अमर गोयल, डॉक्टरअर्जुन वर्मा, प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, गौरव गर्ग, शोभित गर्ग , रविंदर गर्ग, डॉ नेहा गर्ग, अनीता गर्ग, विपिन गर्ग, अमरीश जिंदल, विकास जैन, जय प्रकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment