आज दिनांक 27.3.2022 को दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के हरिद्वार भ्रमण के दौरान ahtu में नियुक्त कांस्टेबल 262 राकेश कुमार की ड्यूटी जयराम आश्रम मोड़ हाईवे पर पंतदीप पार्किंग के पास लगी थी इसी दौरान एक बालक रोता- बिलखता पसीने में लथपथ ड्यूटी स्थान पर पहुंचा बालक की यह दशा देखकर उक्त बालक को ढाँढस बांधते हुए व नजदीक बैठा कर उसके आंसू पूछते हुए उसके रोने का कारण व यहां होने का कारण पूछा तो बालक द्वारा अपना नाम कृष्णा व पिता का नाम जयसिंह उम्र 8 वर्ष बताया तथा बताया कि वह अपने माता पिता और बहन के साथ हरिद्वार में नहाने आया था व इसी दौरान हाथ झटक जाने के कारण गुम हो गया इससे ज्यादा वह अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रहा था उक्त बालक को विश्वास मे लेकर बालक को जलपान करा कर अपने साथ ही ड्यूटी पॉइंट पर बैठाया गया व इस संबंध में प्रभारी महोदय ahtu (श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट)जी को एवं नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक (opps)मोहदया निहारिका सेमवाल जी को भी अवगत कराया गया राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के जनपद हरिद्वार में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाने के बाद बिजी शेड्यूल को देखते हुए भी ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद उच्च अधिकारी गणों को इस संबंध में अवगत कराकर बालक को साथ लेकर उसके परिजनों को तलाश हेतु हर की पेडी ले जाया गया तथा काफी तलाश करने के बावजूद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के जनपद भ्रमण के कार्यक्रम से प्रस्थान के पश्चात उक्त बालक को लेकर एक बार दोबारा हर की पैड़ी व बिरला घाट , वीआईपी घाट व न अन्य स्थानो की और गहनतासे तलाश की गई तथा सीसीआर कंट्रोल रूम से उक्त बालक के संबंध में अलांसमेन्ट भी करवाया गया उक्त बालक के परिजन अलांसमेन्ट को सुनकर सीसीआर के माध्यम से संपर्क में आए तथा परिजनों को बाद समस्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए सीडब्ल्यूसी के आदेश अनुसार सुपुर्दगी में दिया गया बालक को पाकर उक्त बालक के परिजनों के खुशी का ठिकाना ना रहा उनका रो रो कर बुरा हाल था तथा अपने हृदय से उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे थे व धन्यवाद व दुआएं देने लगे बालक भी अपने परिजनों को पाकर अत्यंत खुश था।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment