अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ के बैनर तले महाराष्ट्र के नागपुर के अंतर्राष्ट्रीय समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वैदिक ज्योतिषी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पण्डित डॉ. आनन्द दवे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया

 


अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ - IAF द्वारा सनातन धर्म और वैदिक ज्योतिष सम्मेलन नागपुर (महाराष्ट्र) के द होटल प्राइड में आयोजित भव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान से पंडित डॉ. आनंद दवे का वैदिक ज्योतिषी के क्षैत्र में योगदान देने पर सम्मान किया गया।

तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल और स्मृति चिन्ह देकर अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ की अंतराष्ट्रीय मेंबरशिप से भी अलंकृत किया गया। इस मौके पर पंडित डॉ. आनंद दवे ने सभा को संबोधित करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म और वैदिक ज्योतिषी के प्रभाव और उसके पीछे के रहस्यमयी विज्ञान की विस्तार से व्याख्या करते हुए

खगोलविद-गणितज्ञ आर्यभट, और  खगोलविद-ज्योतिषी वराहमिहिर के ग्रंथों पर व्याख्यान दिया। इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से आए सभी ज्योतिषाचार्य और विद्वानों को पंडित डॉ. आनंद दवे ने अपनी राजस्थान की माटी का लोहा मनवाया।


पण्डित डॉ. आनन्द दवे ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर रच दिया। इस दौरान राजस्थान से पण्डित डॉ. आनन्द दवे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने पर उनके समाजबंधुओं, उनके मित्रों और गांव और जिले सहित सम्पूर्ण राजस्थान सहित देश में खुशी की लहर हैं।

लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां देने का तांता लगा हुआ हैं। नई दिल्ली/ जयपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250460

2 comments: