सेंट. आर. सी काॅन्वेंट स्कूल शामली में आज विश्व वन दिवस मनाया गया


कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी ने छात्र छात्राओं को वनों का महत्त्व बताते हुए करा, उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार विश्व में ऑक्सीजन की कमी का सामना किया है वह सभी को अच्छी प्रकार ज्ञात है और सभी अच्छी प्रकार जानते हैं कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राकृतिक रूप से प्राप्त होती हैं प्रकृति हमारी सच्ची मित्र है, मनुष्य ने अपने फायदे के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटान करना शुरू कर वहाँ फैक्ट्रियों का निर्माण कर रहे हैं जिसके चलते प्रतिदिन वन कम होते जा रहे हैं, अपनी विलासिता को पूर्ण करने के लिए मनुष्य वन की बलि चढ़ा रहा है जिससे मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है वृक्षों के कटान के कारण ग्लोबल वार्मिंग तेज हो रही है जिसके कारण प्राकृतिक आपदाओं में काफी इजाफा हुआ है

जो धरती के लिए किसी खतरे से कम नहीं है धरती को  इन प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए विश्व वन दिवस के अवसर पर हम सबको पेड़ों का कटान ना करने में अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम अपनी प्रकृति को हरा-भरा रख सकें, जो हमें जीवन देती है। निवर्तमान चेयरमैन अरविंद सिंघल ने सभी बच्चों को हाथ में पौधा लेकर संकल्प दिलाया, बच्चों ने हाथ में पौधा लेकर व स्कूल के समस्त अध्यापक, अध्यापिका ने वनों की रक्षा करने, वर्क्षारोपण व प्रकृति को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।

स्कूल के उपप्रधानाचार्य आर. पी. एस. मलिक ने कहा कि वृक्षों के कारण ही वातावरण स्वस्थ रहता है, पेड़ पौधे ही हानिकारक गैसों से हमे बचाते है, और जीवन दायनी आक्सीजन व हवा देकर हमें स्वस्थ रखते है । इस अवसर पर आदित्य कुमार, आर. पी. एस. मलिक, अरविन्द शर्मा, नरेश पंत, कुलदीप निर्वाल, हरि ओम वत्स, मोहम्मद फेजान, अंजू मलिक,

विशाखा गोयल, सपना , पंकज कुमार गोयल, वेंकेंटेश्वर वशिष्ठ, रवि हुड्डा, विकाश खैवाल, अर्जुन सिंह, मनीष मित्तल, मनोज मेनीवाल, मिनाक्षी, नदीम अहमद, पूनम जैली, प्रतिभा शर्मा, रीना गोयल, रितिका, सरोज अरोरा, शालिनी गर्ग, सतीश जैन, विशाल तायल, वैभव संगल, विशखा , निधि भारद्ववाज, निकिता जैन, निशा शर्मा, अनिता वत्स, कविता संगल, प्रतिभा सिंह, सीमा पांचाल, संचिता वर्मा, इंदू नामदेव, नवनीत कौर आदि उपस्थित रहे। 

@Samjho Bharat 

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment