देश में मंहगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है, पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बरोज़ बढ़ रहे हैं साथ ही साथ रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : देश में मंहगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है और यह कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, नियर सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की सरकार को इस और अतिशीघ्र ध्यान देने की जरूरत है। खाने पीने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और कालाबाजारी करने वाले को जरा भी डर नहीं है। अब यह आम लोगों के जीवन यापन को बेहद तकलीफ पहुंचा रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बरोज बढ़ रहे हैं, साथ ही साथ रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। सभी पार्टियों को मिलजुल कर इसका हल निकालना चाहिए और कारगर कदम उठाना चाहिए तभी कमरतोड़ मंहगाई पर लगाम लगेगा। रॉयल फैमिली के सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द अभियान चलाकर उन लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करनी चाहिए ताकि मंहगाई पर लगाम लग सके।मोबाईल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment