कैराना। अपनी बेदाग पत्रकारिता से पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कस्बे के वरिष्ठ पत्रकारों ने मरहूम मोहम्मद सलीम अहमद के पुत्र स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज आलम को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि वीर कलाम वीरों द्वारा मरहूम मोहम्मद सलीम अहमद के संस्थापक प्रवेज केसरी के पुत्र गुलवेज आलम संपादक प्रवेज केसरी का पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी सुधीर चौधरी ने फूलों की मालाओं से सम्मानित किया किया।
वहीं पीके7 न्यूज चैनल के चीफ एडिटर सनव्वर सिद्दीकी, अमर भारती के जिला प्रभारी अब्दुल सत्तार चौधरी और शाह टाइम्स कैराना संवाददाता अहसान अली सैफी ने गले में फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया। वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज आलम के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर गुलवेंज आलम ने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है,
यह मेरे बड़ों का सम्मान है, इस सम्मान का महत्व मेरे आदरणीय चाचा मुशर्रफ सिद्दीकी जी तक पहुंचता है। मेरे महान पिता सलीम जी के जाने के बाद मुशर्रफ जी मुझे पत्रकारिता की दुनिया में लाए है। उनसे पूछा गया कि आप अपने नाम के पीछे स्वतंत्र पत्रकार क्यू डालते हैं? तो उन्होंने कहा कि
यह देश आजाद है और मैं स्वतंत्र पत्रकार लिखता हूं क्यूंकि हमारे कुछ प्यारे साथी कैराना में दबंगता के चलते अपने संस्थानों में समाचार प्रकाशित नहीं करते हैं। मैं तलवार की नोक पर कहता हूं कि मैं स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाला व्यक्ति हूं, मैं किसी दबाव में पत्रकारिता का मनोबल गिराने वाला नहीं हूं, इसलिए मैं खुद को स्वतंत्र पत्रकार लिखता हूं।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment