वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होने पर मदरसे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और परीक्षा पास करने वाले छात्रों की दस्तारबंदी की गई। मदरसे में तालीम हासिल कर रहे छात्रों को हाफिज, कारी, मौलवी और मुफ्ती की परीक्षा पास करने के बाद प्रमाण पत्र दिए गए और साथ ही उन छात्रों के सर पर पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी भी की गई।

 


हर साल इस्लामिक कलेंडर के शाबान महीने में मदरसों में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं। जिसमे हाफ़िज, कारी, मौलवी व मुफ़्ती की शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की परीक्षाएं होती हैं और प्रमाण पत्र देने के अलावा सर पर पगड़ी बाँध उन छात्रों की दस्तारबंदी भी की जाती है

जनपद बिजनौर के स्योहारा नगर में मदरसा तजविदुल कुरआन आलिया में छात्रों के परीक्षा में पास होने पर उनको प्रमाण पत्र देने के साथ उनके सर पर पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी भी की गई । मदरसे में हुए इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट संभल से आये शेखु हदीसमुफ़्ती अब्दुल गफूर रहे

।साथ ही शहर इमाम स्योहारा मौलाना मोहम्मद क़ामिल,माहिर स्योहारवी, कारी हारून, मौलाना इम्तियाज़ क़ासमी, मुफ़्ती अक़ील स्योहारवी, सूफी साहिद, के अलावा मदरसा मोहतमिम मुहम्मद इब्राहिम अंसारी



, मौलाना सुजाउद्दीन, मुफ़्ती नदीम, मुफ़्ती कफ़ील, मुफ़्ती मुक़ीम उर्रहमान, मुफ़्ती फुरकान, कारी मुहम्मद अहमद, के अलावा मास्टर सरफ़राज, मास्टर सरताज़, मास्टर नफ़ीस, मास्टर रईस, मास्टर अब्दुल रहमान, हाफ़िज मोईनुद्दीन, सलीम अहमद अंसारी, हाफ़िज मुहम्मद अहमद की मौजूदगी रही।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment