विधानसभा चुनाव में जिले की महत्वपूर्ण दो सीटें गंवाने के बावजूद भी नहीं खत्म हो रही जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की गुटबाजी


स्वयं की राजनीति चमका स्थानीय व जिला पुलिस समेत नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक को बदनाम करने की कस्बे के निवासी एक स्थानीय जनप्रतिनिधि तथाकथित (भाजपा) कार्यकर्ता ने रची साजिश, पड़ोसी दो गाँव के लोगों में होली के पहले दिन ही रंग खेलने के बहाने कराया जातीय खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष के दौरान स्थानीय कस्बाई अराजकतत्वों ने शराब के नशे में क्षत्रिय समुदाय के एक दर्जन युवकों को लाठी डंडों से मारपीट कर किया बेदम, नशेड़ी अराजकतत्वों ने राहगीरों से भी की अभद्रता व मारपीट, आरोपित जनप्रतिनिधि तथाकथित भाजपा कार्यकर्ता के सगे भाई ने थाना परिसर में पुलिस के सामने दी क्षत्रिय समुदाय के लोगों को

दी देख लेने की धमकी, खूनी संघर्ष व बवाल के बाद स्थानीय कस्बे समेत आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी, बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस व पी एस सी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ व एस डी एम ने दोनो पक्ष के लोगों को समझा बुझा कर किया स्थित नियंत्रण का प्रयास, संख्याबल के मद में चूर आरोपित स्थानीय (जनप्रतिनिधि) तथाकथित भाजपा कार्यकर्ता पक्ष के लोगों ने ठुकराया स्थानीय पुलिस का शांति वार्ता प्रस्ताव, हालात बेकाबू होते

देख अतिरिक्त पी ए सी व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आनन फानन पहुंचे एस पी ए एसपी ने कस्बे समेत आसपास के क्षेत्रीय इलाके को सुरक्षा के लिहाज से किया पुलिस छावनी में तब्दील, भारी पुलिस बल को देखकर आरोपित स्थानीय अराजकतत्व घरों में ताला डाल मौके से हुए फरारस्वयं के राजनैतिक लाभ के लिए पूर्व में भी कई बार आरोपित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथाकथित (भाजपा) कार्यकर्ता करवा चुका है जातीय संघर्ष, मामला फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना व कस्बा से सम्बंधित, खबर सूत्रों के हवाले से*रिपोर्ट पत्रकार सुशील प्रधान 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment