लखनऊ : योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने श्री योगी जी को मुबारकबाद दी और आगे कहा की उत्तर प्रदेश के लोगों को नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश है की नौजवानों और युवाओं को शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए अधिक से अधिक नई सरकार मौका मुहैया कराए। इसमें कोई शक नहीं की नौजवानों को नई सरकार से काफी उम्मीदें है, रोजगार के दरवाजे ज्यादा से ज्यादा खुलें इसके लिए नई नई पॉलिसी सरकार बनाए ताकि नौजवानों को रोजगार के लिए कहीं भटकना न पड़े। सरकार की पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार और अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण हो इसके लिए सख्त से कदम सख्त कदम उठाए जाएं। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सरकार को अधिक से अधिक काम करना होगा। महिलाओं के लिए भी अच्छी से अच्छी योजनाएं बनाई जाए जिस वजह कर महिलाओं को भी फायदा पहुंच सके। मेरे विचार से जो जीता उसे बहुत बहुत बधाई और योगी जी की सरकार का स्वागत और अभिनंदन और जिनकी हार हुई उनकी मेहनत की भी सराहना करता हूं। मोबाइल : 9450657131
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment