व्यंजन प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

 




जालौर /उम्मेदाबाद : जालौर जिले के उम्मेदाबाद कस्बे के धोराढाणी मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य शिविर के दूसरे दिन व्यंजन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता का निरीक्षण पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मंछाराम राणा, व्याख्याता मुकेश कुमार , प्रधानाध्यापक अर्जुन धांधल ने किया । इसके बाद निरीक्षण दल ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर बालकों को मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी ।

शिविर प्रभारी सुरेश आकबड़ ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन व्यंजन प्रतियोगिता में जैन स्टॉल द्वारा आयोजित कड़ी रोटी उपमा स्टॉल ने प्रथम स्थान, मानवी स्टॉल की ओर से आयोजित आलू सब्जी खीर ने दूसरा व मारवाड़ी स्टॉल की ओर से आयोजित दाल बाटी चुरमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  शिविर में कैलाशचन्द्र परिहार, रमेश परमार, रविन्द्र जीनगर, रेखा पालीवाल, भलराज जोनसन, कैलाश परमार  सहित कई अभिभावक उपस्थित थे ।। जालौर / उम्मेदाबाद : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ उम्मेदाबाद से कैलाश कुमार दादालिया की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment