जालौर जिले के उम्मेदाबाद कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव व स्नेहमिलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, विशिष्ट अतिथि एडीपीसी चंद्रकांत रामावत समसा जालौर एपीसी ईश्वर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच आशा सरगरा ने आठवीं बोर्ड परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करने की बात कहकर की ।
वहीं ऐलाणा सरपंच गीता मेघवाल, उपसरपंच भोलाराम माली की मौजूदगी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में विधायक ने भी बालकों संबोधित कर छात्रों के हित में दो कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापिका खुशबू गहलोत द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।। जालौर / उम्मेदाबाद : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ उम्मेदाबाद से कैलाश कुमार दादालिया की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment