वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन- प्रधानाचार्य श्रवण कुमार


जालौर / जुंजाणी : जालौर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती जुंजाणी ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुंजाणी का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सरपंच वरदाराम के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने की। विशिष्ठ अतिथि के नाते ग्राम विकास अधिकारी सांवलाराम सैन , उत्तमसिंह ,विजय सिंह, उपसरपंच धनाराम,जैसाराम  ,प्रधानाध्यापक वासुदेव ,जिला प्रभारी भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जालोर ओकेश बोस ने शिरकत की।

प्रधानाचार्य ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके भामाशाहों का व पूर्व छात्रों  का सम्मान किया गया। इस मौके सभी अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। मंच संचालन व्याख्याता राजेश कुमार ने की। यह जानकारी उत्तम कुमार व्याख्याता ने दी।इस मौके समस्त स्टाफ गण व विद्यार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे। जालौर / भीनमाल : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment