झिंझाना 13 मार्च। कस्बे में पहली बार श्याम बाबा शोभा यात्रा में अबीर गुलाल के साथ फाल्गुन महोत्सव मनाया गया। शोभा यात्रा सिद्ध पीठ पंचमुखी मंदिर से शुरू होकर पुनः मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।


खाटू श्याम परिवार झिंझाना के सौजन्य से कस्बे में आज खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। पंचमुखी शिव मंदिर में मंदिर के महंत पंडित वैद्य नरेश चंद शर्मा ने बाबा श्याम की जोत का पूजन अर्चन कराया। जिसके बाद शोभा यात्रा पंचमुखी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला डुम्मो गली, कापड़ियान , खटीकान, पीठ बाजार , मुख्य बाजार, सम्राट रोड होकर , होली चौक एवं मोहल्ला कानूनगो यान होते हुए पुनः पंचमुखी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान महिलाओं एवं युवाओं ने अबीर गुलाल के साथ फाल्गुन महोत्सव का जमकर आनंद लिया एवं डीजे की धुन पर नृत्य किया। यात्रा के दौरान धर्म प्रेमियों ने बाजार में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली महोत्सव भी मनाया। बाबा योगी पूरे हिंदुस्तान में होंगे , डीजे बजवा दिए योगी ने पर श्रद्धालु जमकर थिरकते रहे।





शोभायात्रा में कस्बा इंचार्ज अनिल एवं उप निरीक्षक एम आजाद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बाजार में कई जगह है पर यात्रियों का प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में घोड़ा बग्गी पर बाबा खाटू श्याम विराजमान थे। जिनके आगे बड़ी संख्या में युवक युवतियां एवं महिलाएं बाबा खाटू श्याम एवं मुख्यमंत्री योगी बाबा के भजनों पर झुमते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का संचालन रुपेश शर्मा भगत जी , गौरव संगल , आशु शर्मा ,जितेंद्र बंसल एवं बॉबी शर्मा ने किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता आशीष मित्तल , अमित गोयल, अजय बंसल ,  मनोज मित्तल , प्रशांत गर्ग , अभिनव गर्ग , रजत गर्ग , वरिष्ठ पत्रकार सलेक चन्द वर्मा , प्रेम चन्द वर्मा , पंकज चौहान , रवि गहलोत , उपस्थित रहे। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment