दिनांक 5 मार्च 2022 को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाउन हॉल पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत “स्वरकोकिला लता मंगेशकर सम्मान समारोह 2022” आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आयोजक डॉ रूबी राज सिन्हा और

ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने 30 महिलाओं को सम्मानित किया जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।










कार्यक्रम में अवंतिका ने गणेश वंदना प्रस्तुत की और अवंतिका और तेजस्वी ने स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के सम्मान में गीत और नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन रिची सिन्हा द्वारा हुआ ,




इस कार्यक्रम का मंच संचालन यूपी की यंगेस्ट एंकर सुश्री एंजेल प्रवीण ने किया। तिलक नगर वार्ड की पार्षद सुश्री सादिया रफीक, डिंपल दत्ता, गुंजन वर्मा, ज्योति गुप्ता, मधु तिवारी, वंदना गुप्ता, शालिनी लाल, डिप्टी जेटली, श्रुति रस्तोगी, नीमा पंत, फरहीन हैदर, आशा राय, शालिनी सिंह, अनिता वर्मा, नीरज शर्मा, मोनी मिश्रा,रचना आदि उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment