कुमारी अंजलि वाल्मीकि के यू क्रेन से सकुशल भारत में लौटने पर वाल्मीकि समाज द्वारा हार्दिक उसका स्वागत किया गया


जिसमें यूक्रेन  पर रूस द्वारा किए जा रहे हमले में इस चल रहे भीषण युद्ध में केराना निवासी कुमारी अंजली वाल्मीकि पुत्री बिट्टू पहीं वाल बाल्मीकि के यूक्रेन विदेश से सकुशल लौटने पर राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला सचिव शामली

अरविंद झंझोट एवं वर्गिस झंझोट खुशीराम गहलोत तेजपाल मह रोल पंडित महेंद्र धवन भूषण वाल्मीकि नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने कुमारी अंजली वाल्मीकि के निवास पर पहुंचकर सभी ने हार्दिक स्वागत किया और वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी कुमारी अंजली वाल्मीकि का हार्दिक स्वागत किया कुमारी अंजली वाल्मीकि की कुशलता का एवं आशीर्वाद देने के लिए लोगों ने  भा री संख्या में पहुंचकर कुमारी अंजली वाल्मीकि को आशीर्वाद दिया भवदीय अरुण झंझोट

@Samjho Bharat

No comments:

Post a Comment