मुजफ्फरपुर में मात्र 4 कट्ठा जमीन के कारण एक भाई ने अपने ही सगे भाई को बम से उड़ा.कर हत्या की खतरनाक साजिश रच दी


घटना कथैया थाना इलाके के रामपुर भेरियाही गांव की है अक्सर आपने सुना होगा कि जमीनी विवाद में हत्या पिस्टल या चाकू से होती है लेकिन एक भाई की बम से उड़ा देने की साजिश थी। कथैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवर देर रात छापेमारी की। हिस्ट्रीशीटर रह चुके रामनरेश सहनी के घर से नौ केन बम बरामद किया।

मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पारू के रामनाथ ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया। इसी से रामनरेश ने 15 हजार रूपये बम खरीदा था। पूछताछ करने पर पता लगा कि इस बम से उसने अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने की साजिश रची थी। बम को फिलहाल पानी मे डाल दिया गया है। बम स्क्वाड की टीम ने इसे डिफ्यूज किया था।  टिफिन में बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री मिलाकर बम तैयार किया गया है। दोनो ने मिलकर डैकती की भी साजिश रची थी। रामनरेश वर्षो से अपराध की दुनिया मे रहा है। कई बार जेल भी जा चुका है। बम बनाने की कला में वह माहिर है। उसे ने ये बम तैयार किया था और अपने घर मे ही रखा था। एक बम का अनुमानित वजन 250-300 ग्राम बताया गया है। अगर बम फटता तो इसके धमाके से काफी बर्बादी होती। जान भी जा सकती थी। लेकिन, समय रहते पुलिस ने बड़ी घटना होने से टाल दिया। बाईट जयंत कान्त एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर, मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment