आगरा के जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर धर्मवीर ने जिला अस्पताल की बूटी इंचार्ज सुषमा पॉल के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने का किया दुस्साहस मारपीट करने का आरोप


जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर धर्मवीर पर लगाया गया है पीड़िता का आरोप है कि डॉ धर्मवीर ने बदनियमित से ड्यूटी के दौरान ओटी का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर बाल पकड़कर उसके सर को दीवार में मार दिया जिससे उसके गंभीर चोट आई पीड़िता का कहना है कि उसके द्वारा पूरे मामले से  अपने अधिकारियों को अवगत कराया  लेकिन अधिकारियों के द्वारा उनकी

घटना को गंभीरता से ना लेते हुए उन्हें भगा दिया घटना के बारे में जिला चिकित्सालय कि अपने निर्देशक के द्वारा बताया गया कि उन्होंने आरोपी  के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया  है और एक जांच कमेटी गठित करके पूरे मामले की जांच करी जा रही है कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी

उसके आधार पर आरोपी डॉक्टर धर्मवीर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए  थाना  रकाबगंज  मैं  प्रार्थना पत्र दिया है यह क्या हो रहा है उत्तर






प्रदेश सरकार में योगी जी कहते हैं कि महिला का सम्मान देश का सम्मान महिला को सम्मान नहीं तो हिंदू कहने का कोई अधिकार नहीं है फिर भी इस सरकार में हो रही है महिलाओं के संग बदसलूकी या आए दिन दिखाई दे रही हैं महिलाओं पर अत्याचार फिर भी नग मस्तक है प्रशासन आखिर कब तक आला अधिकारी इस चीज को लेंगे संज्ञान में या फिर योगी जी लेंगे इस चीज को संज्ञान में या फिर ऐसे ही चलती रहेगी उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाओं पर अत्याचार  जय हिंद जय भारत             आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment