आज भूतपूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट


लखनऊ : आज देश के पांचवे भूतपूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह  जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में हुई एक एहम मीटिंग में नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि इन्हें किसानों का हमदर्द और बेहतरीन राजनीतिज्ञ के रूप में जाना जाता है। चौधरी चरण सिंह जी का मानना था की देश की खुशहाली का रास्ता

खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। इन्होंने किसानों के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। इनके द्वारा किए गए कामों को आज भी याद किया जाता है।  आज चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। चौधरी चरण सिंह जी पर करीब 31साल पहले 29 मई 1990  को जारी 1 रुपया का डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा की बिटिया  इंजिनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है।


मोबाइल : 9450657131

No comments:

Post a Comment