रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाइयों के बी व सी प्रमाणपत्र परीक्षा देने वाले कैडेट्स के लिए सैम्पल परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें कैडेट्स को 130 मिनट में ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, फ़ायरिंग
, हेल्थ - हाइजीन, एन्वायरमेंट, पर्सनैलिटी डेवेलप्मेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, ऑब्स्टकल ट्रेनिंग, एडवेंचर ऐक्टिविटीज़, आर्म्ड फ़ोर्सेज़, फ़ील्ड क्राफ़्ट- बैटल क्राफ़्ट, समाज सेवा - सामुदायिक विकास, मैप रीडिंग, मिलिट्री हिस्ट्री, कम्यूनिकेशन आदि के प्रश्न सॉल्व करने के लिए दिए गए।
साथ ही, एनसीसी को माइनर या इलेक्टिव विषय के रूप में लेने वाले प्रथम सेमेस्टर के कैडेट्स को भी एनसीसी की परीक्षा का प्रारूप बताने के लिए परीक्षा करवायी गयी। जिसमें एक घंटे में पचास नम्बर का पेपर
कैडेट्स को सॉल्व करना था। पेपर में एनसीसी, राष्ट्रीय एकता व जागरूकता से सम्बंधित प्रश्न दिए गए थे।
कैप्टन डॉ० अंज़ुला राजवंशी, सीटीओ डॉ० दीक्षा यजुर्वेदी व यास्मीन के निर्देशन में परीक्षा हुई।
सैम्पल परीक्षा में बटालियन से हवलदार जयदेव हाज़रा मौजूद रहे। अंकुश का विशेष सहयोग रहा।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment