श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव 19 से 25 दिसंबर तक, कथा के बैनर का विमोचन किया

 


जोधपुर : जोधपुर में भगवान श्री द्वारकाधीश की असीम कृपा से मानव परमार्थ के उद्देश्य से राधाराणी माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से कथास्थल सिंवांचीं गेट, हरनाथजी का बेरा स्थित द्वारकाधीश मंदिर में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके बैनर का आज कथावाचक महंत हनुमान दास महाराज और राधाराणी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा कथास्थल पर विमोचन किया गया। इस दौरान प्रेरणा शाह, ममता माहेश्वरी, ममता मुथा, रीतु बिड़ला, सीमा राठी, पूर्णिमा बिड़ला, गंगा चाण्डक, एकता लद्दड़, भारती मुंदड़ा, संगीता सारड़ा, सजना पुंगलियां, नीरज शाह और रमेश लोहिया आदि उपस्थित रहे। राधाराणी माहेश्वरी महिला मंडल ने बताया कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिसमें व्यासपीठ पर राममौहल्ला रामद्वारा, मायला रामद्वारा जूनी बागर एवं सुरत रामद्वारा के महंत हनुमान दास महाराज संगीतमय कथा का वाचन करेंगे। 19 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे शनिश्चर जी के थान से कलश यात्रा आरंभ होकर कथास्थल पहुंचेंगी तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से कथा आरंभ होगी। यह जानकारी प्रेरणा शाह ने दी।  जोधपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट|

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment