एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं सिरोही जिले में.सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार सिरोही : सिरोही जिले में शनिवार व रविवार को जिले में दो दिवस में मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 66 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। आमजन के शादियों-रैलियों में व्यस्तता के बावजूद जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला कलेक्टर के नेतृत्व में पूरी ताकत लगाई। कई ल टीमो ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई तो ड्यू लिस्ट अनुसार हज़ारों फोन कॉल व एसएमएस कर लाभार्थियों को बुलाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन डोज लगाई गई इनमें 15,601 प्रथम जबकि 51,259 द्वितीय डोज शामिल रही। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों व शहर की आँगनवाडी केन्द्र पर मेगा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ साथ घर घर जाकर भी कोविड के टीके लागाए गये। जिले की सभी चिकित्सा संस्थान जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र पर हुआ। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सिरोही शहर के नगर परिषद, विवेकान्द स्कूल भवन की आँगनवाडी केन्द्र व कच्ची बस्ती में जाकर निरीक्षण किया साथ लोगों को मोटिवेट कर कोविड का टीका लगवाये, जिससे कच्ची बस्ती के लोगों में नई उमंग के साथ टीके लगवाने आगे होकर आये और टीके लगवाए। यह जानकारी डॉ. राजेश कुमार
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment