फैमिना वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि चौहान ने बताया कि 17 दिसंबर 2021, इंद्रप्रस्थ रिज़ॉर्ट, डीपीएस रोड, जोधपुर, 20 दिसंबर 2021 अमरगढ़ रिज़ॉर्ट, उदयपुर, 21 दिसंबर 2021 पब्लिक क्लब, मानसरोवर, जयपुर में यह आयोजन किया जाएगा।
जिसका समय सुबह 11 बजे होगा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक शेफ प्रदीप चौधरी (ट्रुली इंडिया होटल और रिसॉर्ट्स कॉर्पोरेट शेफ राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड), डॉ. सेफ सौरभ (अंतर्राष्ट्रीय सेफ), शेफ़ मुरली मनोहर गुप्ता ( प्रोफेसर शेफ़ ,बेकरी और कन्फेक्शनरी ), होम शेफ निधि जोशी होंगे।
29 दिसंबर को सेमीफाइनल सिद्धार्थ हेरिटेज, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। 4 जनवरी 2022 को अंतिम प्रतियोगिता जय बाग पैलेस, जयपुर में होगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं। इस दौरान आयोजकगण विनोद सिंघवी, रश्मि चौहान, रमन कुम्भज, मंच संचालन हिमानी कटारिया, व फेमिना वेलफेयर सोसायटी से मीनाक्षी सोनी, उषा भट्ट, सुमित गौड़, गोविंद बुरड़क, पंकज जांगिड़, मंजु माहेश्वरी, नितिन सोलंकी, मोनिका सोलंकी, खुशबु सांखला, मोना सांखला, दीपिका, शिल्पा आदि मौजूद थे। यह जानकारी रश्मि चौहान अध्यक्ष फैमिना वैलफेयर सोसायटी ने दी। जोधपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment