झिंझाना 12 दिसंबर। राशन वितरण योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थियों को आज निशुल्क रूप से गेहूं, चावल के साथ 1 किलो रिफाइंड, 1 किलो नमक एवं 1 किलो चना निशुल्क वितरण कर शुरुआत की गई। राशन पाकर व्यक्तियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कस्बे में पांच स्थानों पर आज राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत धूमधाम के साथ की गई। राशन डीलरों ने अपने प्रतिष्ठान को गुब्बारों से सजाया था। भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर एवं कस्बा चेयरमैन नौशाद ठेकेदार ने सर्व प्रथम डीलर मनीष गर्ग के यहां पात्र गृहस्थी को


राशन में गेहूं और चावल के साथ 1 किलो रिफाइंड, 1 किलो चना एवं 1 किलो नमक निशुल्क रूप से देकर शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक रजनी भी उपस्थित थी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पात्र कार्ड धारकों के लिए गेहूं एवं चावल के साथ 1 किलो रिफाइंड, 1 किलो चना एवं 1 किलो नमक भी निशुल्क रूप से दिए जाने की व्यवस्था की है। जिसकी आज पूरे प्रदेश में शुरुआत कर दी गई



है। उपस्थित कस्बा चेयरमैन नौशाद ठेकेदार ने इस व्यवस्था की खुलकर प्रशंसा की। पूर्ति निरीक्षक रजनी ने बताया कि आज सभी राशन डीलरों के यहां 50-50 पात्रों को निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। कस्बे में लगभग 2500 पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के राशन कार्ड धारक हैं। और सभी को उक्त राशन निशुल्क तौर पर वितरण किया


जाएगा। कस्बा ऊन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी राशन डीलरों द्वारा आज उक्त राशन का निशुल्क वितरण कर इसकी शुरुआत की गई है। कस्बा चेयरमैन नौशाद ने आज अन्य राशन डीलरों अमरीश , रईस आदि के यहां भी पहुंचकर राशन वितरण की शुरुआत कराई। उधर कस्बा ऊन में पूर्व कस्बा चेयरमैन बृजेश कुमार वशिष्ठ ने राशन डीलर सलेक चन्द वर्मा के यहां पात्र व्यक्तियों को राशन देकर शुरुआत कराई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शीशपाल भी उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment