सगे भाइयों के बीच मामूली विवाद में हुआ रिश्तों का खून। बड़े भाई ने छोट भाई को उतारा मौत के घाट।


सगे भाई ने ही भाई को फावडी से मारकर  उतारा मोत के घाट।कैराना। ट्राली बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर में खुरपाडी मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव तीतरवाड़ा निवासी दो सगे भाइयों मोनू कुमार व सोनू कुमार के बीच मोटरसाइकिल की छोटी ट्राली बेचने को लेकर आपसी विवाद हो गया। बताया गया कि दोनों भाई शराब के नशे में थे। झगडे दौरान सोनू ने घर में पड़ी गोबर हटाने की खुरपाडी अपने छोटे भाई मोनू के सिर में मार दी।

जिसमें मोनू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मोनू कुमार को घायल अवस्था में छोड़कर सोनू कुमार घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने लगभग 1 बजे देखा तो मोनू मृत अवस्था में पड़ा मिला। मोनू के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि मोनू के पिताजी लीलू की करीब 19 साल पहले मौत हो चुकी हैं। उसकी माता तथा छोटा भाई प्रदीप अपने मामा के यहां रहते हैं। तीनों भाइयों में किसी की भी शादी नहीं हुई हैं। मृतक सोनू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment