सातवें दिन बाद भी जारी रहा धरना लेकिन अभी तक मिल के जी एम (G.M) धरने पर बैठे किसान भाइयों से मिलने नहीं पहुंचे


भारतीय किसान यूनियन (तोमर) सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद पर अनिश्चितकालीन धरने में जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी एवं चौधरी विशाल बालियान युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने कहां

अगर जल्द से जल्द किसान भाइयों का पिछले साल का बकाया पेमेंट नहीं दिया तो भाकियू (तोमर) दिनांक 25 नवंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल के सामने रोड (नजीबाबाद टू कोटद्वार)पर चक्का जाम करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं मिल के उच्च अधिकारियों की होगी।

रोड जाम में क्षेत्र के सभी किसान शामिल होंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, चौधरी विशाल बालियान युवा जिला अध्यक्ष बिजनौर, जिला महासचिव चंद्रपाल सिंह गहलोत, पूर्व संचालक राघव

प्रताप, सतवीर चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, आदेश खानपुर, गुड्डू ,आकाश सैनी, हर्ष चौधरी, शान, आदि किसान उपस्थित रहे।*समझो भारत न्यूज़ से प्रदेश प्रभारी नितिन चौहान की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment