मेरठ के मवाना में शॉर्ट सर्किट से लगी ऑयल की दुकान में भीषण आग 3 लोगों की जलकर हुई दर्दनाक मौत


मेरठ के मवाना में सोमवार की सुबह एक मोबिल आयल की दुकान में शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई मोके पर जिला अधिकारी के0बालाजी भी मौके पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि सुभाष चौक के पास नगर निवासी सतीश पसरिचा की मोबिल आयल की दुकान है। बताया जाता है कि वह दुकान के अंदर अवैध रूप से डीजल भी बनाता था।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही लोगों ने बताया कि काउंटर पर बैठे दुकान स्वामी के एक बेटे इशान को झुलसी हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इस बीच चार लोग दुकान के भीतर ही फंस गए। मेरठ समेत आसपास के जिलों से फायर ब्र‍िगेड की सात गाड़ियां पहुंचीं और दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।



बुलडोजर से तुड़वाया शटर फंसे लोगों को निकलवाया, बुलडोजर से शटर तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। दो युवकों शादाब व राजा के जले हुए शव बरामद हुए हैं। राजा दुकान मालिक का बेटा है। दूसरा बेटा अस्‍पताल में भर्ती है। मौके पर पहुंचे राज्यमत्री दिनेश खटीक ने डीएम के बालाजी को फोन कर नाराजगी जताई और बोले




डीएम साहब, आप तब आओगे तब मवाना जल जाएगा। दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर भी है। गनीमत रही कि आज कोचिंग सेंटर की छुट़़टी थी।वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था आग लगने से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई चीख-पुकार मचने लगी पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है, मनीष सिंह पत्रकार मेरठ

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment