बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई,मुजफ्फरपुर के तत्वधान में “बाल दरबार” कार्यक्रम बाल गृह (बालक) सिकंदरपुर,मुजफ्फरपुर आयोजन किया गया है ।


बाल दरबार कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकार से संबन्धित मुद्दो पर चर्चा किया गया तत्पश्चात कोविड महामारी और आपदा से जुड़े अपने अनुभव को बताया गया साथ ही इसके प्रभावों को कम करने के लिए सुझाव और सिफ़ारिशों को भी साझा किया गया ताकि उचित माध्यम से सक्षम स्तर पर रखे जाने का निर्णय लिया जा सके ।  “बाल दरबार” कार्यक्रम के लिए बाल गृह (बालक) सिकंदरपुर,मुजफ्फरपुर को नीले रंग के बैलून से सजाया गया सभी विजेता बच्चों व भाग लेने वाले अन्य बच्चों को पुरस्कार बैग  दिया गया l प्रथम पुरस्कार नितीश कुमार,दितीय पुरस्कार ,ओम बहादुर तृतिया पुरस्कार अमर राय एवं चतुर्थ पुरस्कार सोनू कुमार बाल गृह को दिया गया है ।

दिनांक 15 नवंबर 2021 को यूनिसेफ़ के सहयोग से उनके पार्टनर संस्था Action Aid के द्वारा सामुदाय के बच्चों के साथ कार्यक्रम बाल गृह में किया जाएगा जिसमे बाल गृह के बच्चे भी शामिल रहेंगे । दिनांक 16 नवंबर 2021 को बाल गृह के चयनित 05  बच्चों  का एक दल का संवाद जिला पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ किया जाएगा जिसमे संकलित सुझावो की प्रति बच्चे उन्हे सौपेंगे । इस दल से सक्रिय एक बालक को नामित कर जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर द्वारा 19 एवं 20 नवंबर 2021 के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पटना भेजा जाएगा

जिसमे  20 नवंबर 2021 को बाल अधिकार एवं सहभागिता को लेकर एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे माननीय मंत्री,समाज कल्याण विभाग,अपर मुख्य सचिव,समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियो, श्री उदय कुमार झा,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर की उपस्थिती में बच्चों का दल Charter of Demand को सौप दिया जाएगा । बाल दरबार” कार्यक्रम में बाल गृह के आवासित बच्चों के साथ श्री उदय कुमार झा,सहायक निदेशक, श्री चंद्रदीप कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती संगीता कुमारी परामर्शी,जिला बाल संरक्षण इकाई,मुजफ्फरपुर श्री संजीव कुमार, अध्यक्ष,श्री आमोद कुमार,सदस्य बाल कल्याण समिति,मुजफ्फरपुर श्री अविनाश डे अधीक्षक, श्रीमती रंजू कुमारी, केस वर्कर श्री अमरेश कुमार, विशेष शिक्षक श्रीमती मीना कुमारी, केयर टेकर एवं श्रीमती रानी पारामेडिकल बाल गृह,मुजफ्फरपुर एवं श्री कर्ण कुमार फॉस्टर केयर से शामिल हुए ।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment