मंडवारिया में मेघवाल समाज का द्वितीय प्रतिभावान सम्मान व स्नेह मिलन समारोह ......शिक्षा , वह शेरनी का दूध हैं, जो पियेगा , वही दहाडेगा : इंजीनियर राहुल मेघवाल

 


सिरोही / जावाल : सिरोही जिले के जावाल के समीपवर्ती मंडवारिया के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में मेघ मानव सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह प्रधान हंसमुख कुमार की अध्यक्षता में  आयाजित हुआ । इसमे मुख्य अतिथि डीटीओ परिवहन विभाग  नानजीराम गुलसर, ज्ञान ज्योति कोचिंग संस्थान उदयपुर के संस्थापक इंजीनियर राहुल मेघवाल , लीलाराम गहलोत, सिरोही विकास अधिकारी रेणु इन्किया, मेघवाल समाज 22 परगना अध्यक्ष भीमाराम  चुंडावत , पंचायत समिति सदस्य गीता मेघवाल, मंडवारिया सरपंच सविता देवी मेघवाल, भूतगांव  सरपंच तीजा देवी समेत कई अतिथियों का आतिथ्य रहा ।

इस दौरान समाजबन्धुओ ने अतिथियों का माला , साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । समारोह में संस्थापक राहुल मेघवाल समाजबंधुओ को संबोधित करते कहा कि  शिक्षा , वह शेरनी का दूध है जो पियेगा , वही दहाडेगा । उन्होंने बाबा भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर  प्रकाश डाला । वही भामाशाहो का भी बहुमान किया गया । मंच संचालन रेवदर पंचायत समिति के अंतर्गत खाण से व्याख्याता हरसन के मेघवाल ने किया ।  इस मौके पर समिति के पदाधिकारी , सदस्य व आसपास के गाँवो के समाजबन्धु मौजूद थे । 

समारोह में साधु संतों का रहा सानिध्य समारोह के दौरान सांचोर शिवमठ के श्री श्री 1008 श्री गणेशनाथ महाराज, देलदर आश्रम के वीरनाथ महाराज  , सवणा आश्रम के सुन्दरदास महाराज, भुतगाव के गुरुकृपा आश्रम  के कांतिलाल मेघवाल समेत कई साधु संतों का सानिध्य रहा। इस दौरान समाजबन्धुओ के द्वारा माला, सॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इनका किया बहुमान समारोह के दौरान दसवीं, बाहरवी , स्नातक , नवोदय में चयनित विद्यार्थी , राज्य व जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले , भामाशाह समेत कई जनो का माल्यार्पण, साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

इस दौरान एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया के पत्रकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कान्तिलाल मेघवाल ने भी प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कान्तिलाल मेघवाल का माला, साफा पहनाकर एवं मोमेण्टों देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच संचालन की प्रमुख भूमिका रेवदर पंचायत समिति के अंतर्गत खाण से व्याख्याता हरसन के.मेघवाल ने निभाई। इस दौरान समाज के समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम में सांस्कृतिक परवानों की धूम रही।

समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल के साथ राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर से सुषमा कुमारी की स्पेशल कवरेज

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment