नगर के स्वास्थ्य केन्द्र पर मधुमेह से सम्बन्धित रोगियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां ।


कैराना।रविवार को विश्व मधुमेह दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें शुगर के मरीजों की निशुल्क जांच कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई। 14 नवंबर रविवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासन के निर्देश पर विश्व मधुमेह दिवस पर एक कैंप आयोजित किया गया। कैंप में डॉक्टरों द्वारा शुगर के मरीजों की निशुल्क जांच की गई। इस दौरान शुगर, यूरिन प्रोटीन, वजन, हिमोग्लोबिन व सीबीसी आदि की जांच की की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर शुगर के मरीजों की जांच कर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से शुगर के मरीजों को जांच करानी चाहिए तथा प्रतिदिन अपने भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए। मरीजो को प्रतिदिन पिस्ता, बादाम, अमरूद, मूली, लौकी, गाजर अरहर की दाल, उड़द की हरी दाल, चने व मसूर दाल खानी चाहिए और शुगर चावल व सफेद उड़द की दाल नहीं खानी चाहिए। वहीं सीएचसी पर लगाए गए निशुल्क जांच केंद्र पर मरीजों ने अपनी जांच कराई तथा डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment