आगरा जनपद आगरा के फतेहाबाद सिकरी में हवा से चलने वाला इंजन हुआ तैयार यह इंजन केवल हवा के दबाव से चलता है आने वाले समय में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए उन से निजात दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है हवा से चलने वाला इंजन भाजपा वरिष्ठ नेता जितेंद्र फौजदार पुष्पेंद्र चाहर ने हवा से चलने वाले इंजन को चालू करवाया
और अद्भुत चमत्कार देखने को मिला हवा से चलने वाला इंजन के आविष्कार में लगभग 14 वर्ष का समय लगा कड़ी मेहनत के बाद ग्राम नगला लोधा कोरर्ई फतेहपुर सीकरी निवासी त्रिलोकी व उसके साथियों की मेहनत रंग लाई लंबे समय के परीक्षण के बाद हवा से चलने वाला इंजन अपने सिद्धांत 45 के गुणांक पर चल रहा है
इंजन का आविष्कार करने वाले सोलंकी द्वारा बताया गया कि इनकी क्षमता को 20 गुना तक बढ़ाया जा सकता है इस तकनीक के माध्यम से छोटे से बड़े से बड़ा वाहन आसानी से चलाया जा सकता है जैसे कि त्रिलोकी ने हवा के चलाने वाले इंजन को चला कर दिखाया तो वैसे ही स्थानीय लोग देखते रह गए इसमें
त्रिलोकी के साथ राम प्रकाश शर्मा संतोष चाहर नारोला अर्जुन सिंह विलोचन राम स्वरूप राम कुमार नागर गोली काला रामधनी एवं और भी दोस्त शामिल थे इस इंजन को बनाने के दौरान त्रिलोकी अपने परिवार से 14 वर्ष तक अलग रहे हाईवे के किनारे टोल प्लाजा के पास झोपड़ी में किया निर्माण हवा से चलने वाला इंजन। आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment