जिला शामली के 25 खिलाड़ी 64 वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए ।

 


अपनी प्रतिभा को सकारात्मक कार्यों में लगा कर देश के भविष्य को उज्जवल बनाने का कार्य आज के युवा कर सकते हैं, आज ओलंपिक में हमने अपने पिछले समस्त ओलंपिक रिकार्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक पदक प्राप्त करें, यह सब आप युवाओं के कारण ही संभव हो पाया है, आज आप दिल्ली में शूटिंग प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर का फाइनल खेलने जा रहे हैं, आप सबको बहुत-बहुत बधाई आप निश्चित ही शामली का नाम रोशन करके आएंगे, ऐसी मुझे आशा है, उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, शामली द्वारा सत्य नारायण इंटर कालेज के पास  स्थित,  यूथ शूटिंग स्पोर्ट एकेडमी शामली

में आयोजित फाइनल चयनित खिलाड़ी सम्मान व प्रस्थान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये । यह राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता जो डॉ करण सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में 18 नवंबर 2021 से 6 दिसंबर 2021 तक चलेगी, इस प्रतियोगिता के लिए शामली जिले के 25 प्रतियोगियों ने चयनित होकर जिले को गौरवान्वित महसूस कराया है । इन खिलाड़ियों का चयन 30वी ऑल इंडिया जी वी वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप से हुआ, जो कि अहमदाबाद में 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 को संपन्न हुई थी सभी खिलाड़ियों को इस मौके पर बधाई देने एवं फाइनल के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

निवर्तमान चेयरमैन श्री अरविंद संगल  शूटिंग रेंज पर पहुंचे और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं खिलाड़ियों की प्रैक्टिस का जायजा लिया एवं सफल प्रतियोगिता को उन्होंने  स्नेह चिन्ह भेंट किये । कोच गौरव और संहदीप मलिक के साथ  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी , एयर पिस्टल स्पर्धा में तुषार बालियान, प्रीत बालियान, रुद्रांश चौधरी, लव खोकर, रिया निरवाल , दीपांशु खोकर , मीनाक्षी पूनिया , अर्जुन देशवाल , विनस वत्स, प्रियांशु तोमर , तनुज  कुमार, सोनाक्षी गिरी, कनक चौधरी, मुकुल चौधरी, सिद्धार्थ मलिक, शिवम बालियान, रिदम अमन निरवाल , विराज निरवाल, मनदीप श्योराण, गौरव मलिक, स्नेह निरवाल, अर्जुन बालियान एवमं एयर राइफल स्पर्धा में, अजय मलिक व उत्तम राणा प्रतिनिधित्व करेंगे  ।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

2 comments: