"नानी बाई रो मायरो" संगीतमय कथा 20 से 22 दिसंबर तक, बैनर विमोचन हुआ


जोधपुर : जोधपुर में मानव परमार्थ के उद्देश्य से केला परिवारजनों की ओर से सुरसागर, शिव मंदिर के पीछे, सुरजबेरा स्थित सुशीला सदन में दिनांक 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक सुरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत परमहंस रामप्रसाद महाराज के श्रीमुख से "नानी बाई रो मायरो" कथा का संगीतमय आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक रमेश केला ने बताया कि महंत रामप्रसाद महाराज, संतजनों और आयोजनकर्त्ताओं के द्वारा बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान जेठमल, गोरधन, शिवप़काश, मनीष, सुनिल बुब, सुशीला देवी, मनीषा और सुनिता आदि उपस्थित रहे।  समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट : 9636125006

No comments:

Post a Comment