जन सूचना आयुक्त के आदेश दिखेंगे पर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को लागू हुए 16 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक कार्यालय पर नहीं लिखा गया जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम और पता नया लाइसेंस धारी हो या कोई पुराना लाइसेंस हर किसी को चढ़ाना पड़ता है चढ़ावा कुछ अधिकारियों का नाम लेकर वसूलते है मोटी रकम, प्रतिमा पावर गन्ना कोल्हू एवं कलेसरो से वसूली जाती है मोटी रकम विजय बहादुर सिंह सहायक चीनी आयुक्त शामली इतने ही नहीं एडी से चोटी तक डूबे हैं भ्रष्टाचार में सरकार द्वारा
निर्धारित की गई गन्ना कोल्हू एवं खांडसारी से संबंधित सभी नीति एवं कानून ठेंगे पर केवल अवैध उगाही है सबसे बड़ा कानून ,आपको बता दें कि जनपद शामली में जब से विजय बहादुर सिंह सहायक चीनी आयुक्त बनकर आए तभी से उक्त विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है इतना ही नहीं सरकार द्वारा निर्धारित गन्ना खांडसारी व चीनी नीति का पालन ना कर नीति की आड़ में की जा रही है अवैध वसूली इतना ही नहीं इनकी दबंग ताई के सामने मंत्री हो या कोई संतरी या हो कोई अधिकारी किसी की नहीं चलती क्योंकि इनके यहां केवल चलता है तो सिर्फ पैसा और इसी पैसे के दम पर कुछ अधिकारियों का करते हैं मुंह बंद जिसके चलते नहीं हो पाती खिलाफ कोई कार्रवाई सबसे बड़ी विडंबना देखिए जन सूचना
अधिकार अधिनियम 2005 को लागू हुए 16 साल हो चुके लेकिन आज तक बीन के कार्यालय पर जन सूचना अधिकारी का नाम है नहीं कोई फोन नंबर और ना ही प्रथम अपीलीय अधिकारी का पद नाम ना कार्यालय का पता और नहीं कोई फोन नंबर अब आप इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार्यालय में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच चुका होगा जबकि जन सूचना आयुक्त के खुले आदेश है कि प्रत्येक कार्यालय के अधिकारी के द्वार के बराबर में निश्चित रूप से जन सूचना अधिकारी का नाम बदनाम फोन नंबर तथा प्रथम अधिकारी का नाम कार्यालय का नाम तथा मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए लेकिन उसके
बावजूद भी सब कुछ इनके अपने नियम और कानूनों के अनुसार चलता है नया लाइसेंस हो या कोई पुराना सभी को चढ़ाना पड़ता है यहां पर चढ़ावा नहीं बढ़ती आगे प्रतिमा निरीक्षण के नाम पर भी होती है जबरदस्त वसूली और पूछने पर कुछ अधिकारियों तक जाता है महीना का हवाला देकर कर देते हैं सब को शांत और कहीं ना कहीं बात को तब बल मिलता हैं जब उच्च अधिकारियों द्वारा इनके विरुद्ध नहीं होती कोई कार्रवाई इतना ही नहीं पड़ती महा पावर गन्ना कोल्हू एवं कलेश्वर से वसूली जाती है मोटी रकम इनके सहायक अधिकारी एवं कर्मचारी भी लगी है वसूली में उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नहीं होती कार्रवाई यदि एक आया है कि सहायक चीनी आयुक्त शामली विजय बहादुर सिंह एडी से चोटी तक भ्रष्टाचार में डूबी है तो गलत नहीं होगा
सरकार द्वारा निर्धारित की गई गन्ना कोल्हू एवं खांडसारी से संबंधित सभी नीति एवं कानून इनके ठेंगे पर केवल अवैध उगाही है इनके लिए सबसे बड़ा कानून यदि कोई किसी तरह की इनके पास शिकायत आती है तो वहीं के लिए वरदान साबित हो जाती है क्योंकि पैसे वसूलने में लग जाते हैं सहायक चीनी आयुक्त विजय बहादुर व उनकी टीम अब देखना यह होगा कि जनपद में इस तरह का भ्रष्टाचार आखिर कब तक चलता रहेगा कब तक चलती रहेगी इनकी मनमानी और कब तक चलती रहेगी वसूली यह तो सब आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तय है कि कुछ तो गड़बड़ है आखिर चुप क्यों है सभी अधिकारी जबकि गन्ने का मंत्री भी जनपद शामली से यह उन्हीं के गृह जनपद में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार वाकई अपने आप में इशारा करने के लिए काफी है कि कुछ तो खेल है अब इस खेल के पीछे कौन हैं यह तो सहायक चीनी आयुक्त जाने लेकिन इतना तय है कि निश्चित रूप से इनके साथ एक बड़े पैमाने पर बड़ा भ्रष्टाचार के रूप में यह अकेला खिलाड़ी नहीं है निश्चित रूप से उच्च अधिकारी और सरकार के लोग भी इसमें शामिल है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment