कैराना। गुरुवार को सुबह 9 बजे महाराज अग्रसेन पार्क माधव मार्ग कैराना पर सकल अग्रवाल समाज कैराना के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया।
महाराज अग्रसेन को माल्यापर्ण किया गया।इस अवसर पर मुख्य यजमान श्री मति रुचि गर्ग आशीष गर्ग रहे।
मुख्य रूप से अतुल गर्ग,आलोक गर्ग,मयंक गोयल,सुनील गोयल बुली, लोकेश सिंघल,मुकेश कंसल,अमन गर्ग,अनन्त गोयल,वीरसेन आर्य,अभिषेक गोयल,शगुन मित्तल,राकेश सप्रेटा,आशु सिंघल,सुशील सिंघल आदि उपस्थित थे।।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment